थॉर लव एंड थंडर एक हॉलीवुड मूवी है जो 7 जुलाई 2022 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फ़िल्म बहुत जल्द OTT प्लेटफॉर्म्स पर रीलीज होगी।
क्रिश हेम्सवर्थ, नताली पोर्टमैन, टेशा थॉम्पसन और क्रिस्चियन बेल की फ़िल्म थॉर लव एंड थंडर बहुत ही जल्द अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स या फिर डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
थॉर सीरीज के सभी फिल्मों ने दर्शकों के बीच बहुत ही प्रसंशा पाई है। और दुनियाभर में बहुत सारे लोग थॉर के सारे किरदारों के फैन हैं।
इस फ़िल्म के ट्रेलर में यह बताया गया है कि थॉर ने सेवानिवृत्ति ले ली है। और नताली पोर्टमैन माइटी थॉर के रूप में वल्किरी के साथ ऐशगार्ड मे शासन करता है।
डार्क नाईट ट्राइलॉजी में बैटमैन की भूमिका निभाने वाले क्रिस्चियन बेल 2012 के बाद फिर से एक सुपरहीरो के रूप में वापस लौटे हैं।
बैटमैन की भूमिका निभाने वाले क्रिस्चियन बेल लोगों थॉर लव एंड थंडर में फिर से एक सुपरहीरो के रूप में दिखेंगे इसलिए इस मूवी को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है।
Thor: love and thunder review:- यदि हम मूवी की बात करे तो लोगों की प्रतिक्रिया अलग अलग है। इस मूवी में humour और drama का बहुत अच्छा मिश्रण है।
Thor: love and thunder मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह बहुत जल्द OTT पालटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर बहुत जल्द रिलीज हो सकती है।
Thor: love and thunder मूवी राटेन टोमॅटोज़ पर अब तक की 4थी सबसे कम रेटिंग वाली मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मूवी है।
थॉर मूवी का पहला शो पिछले रात 12:15hrs में स्टार्ट हुआ। मार्वल ने अनाउंस किया है कि यह मूवी देश भर के चुनिंदा सिनेमाघरों बिना किसी रुकावट के 96 घंटों तक लगातार चलेगी।