New Mahindra scorpio-N की बुकिंग महिंद्रा डीलरशिप के अलावा ऑनलाइन 30 जुलाई से शुरू होगी।
Scorpio-N की निर्माता कंपनी महिंद्रा ने नए स्कार्पियो को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। और नए महिंद्रा स्कार्पियो की शुरुवाती कीमत 11.99 लाख एक्स शो रूम रखी गयी है।
5 वैरिएंट में Z2, Z4, Z6, Z8 के साथ साथ टॉप वैरिएंट में Z8L शामिल है जिसकी कीमत 19.49 लाख रुपये रखी गयी है।
Mahindra scorpio N का लुक बहुत ही शानदार और जबरदस्त है। इसके interiors को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है।
महिंद्रा कंपनी के नए SUV को इस तरह से इंजीनियरिंग डिज़ाइन किया गया है कि इसको चलाने वाले को बहुत ही आराम मिल सके और सेफ्टी का भी बहुत ध्यान रखा गया है।
महिंद्रा कंपनी के नए SUV scorpio-N में सफर केने वालों का भी खास खयाल रखा गया है और सीट को बहुत ही कम्फ़र्टेबल बनाया गया है।