यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन सर्टिफिकेशन परीक्षा पास करनी पड़ेगी।
म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले NISM Series V-A परीक्षा पास करनी पड़ेगी।
एक बार आपने म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन सर्टिफिकेशन परीक्षा पास कर ली उसके बाद आपको Association of mutual fund of india के साथ Cams कार्यालय के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
जब आपको AMFI Registration number (ARN) मिल जाता है उसके बाद आपको asset management company के साथ पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आप मुयुअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं।
म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि आप अपने मालिक खुद हैं। आप अपने टाइम कर हिसाब से काम कर सकते हैं। आप कम उम्र में ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।