जानेमाने हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी से मानहानि का केस जीता।
जॉनी डेप ने एक बयान में बताया कि मैं वास्तव में बहुत आभारी हूं कि जूरी ने मुझे अपना जीवन वापस दे दिया।
जुर्माने के तौर पर हॉलीवुड की अभिनेत्री अम्बर हर्ड को 15 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया है।
अमेरिका के फेयरटैक्स कॉउंटी सर्किट कोर्ट में सात सदस्यीय वर्जीनियाजूरी ने तीन दिनों में लगभग 13 घंटे विचार विमर्श करके जोनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया है।
जानेमाने मशहूर अभिनेता जॉनी डेप की उम्र 58 वर्ष है।
मशहूर अभिनेत्री अम्बर हर्ड की उम्र 36 वर्ष है।
अभिनेता जॉनी डेप और अभिनेत्री अम्बर हर्ड की शादी 2015 में हुई थी।
कुछ खबरों के अनुसार अम्बर हर्ड की net worth 6 मिलियन डॉलर है।
खबरों के अनुसार जॉनी डेप की net worth 150 मिलियन डॉलर है।
हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के पास अपना प्राइवेट जेट और 45 लग्जरी कारें हैं।