आज 25 जून को गूगल ने डूडल बनाकर ऐनी फ्रेंक के जीवन कर कुछ अंशो को दर्शाया है।
ऐनी फ्रेंक की डायरी को द्वितीय विश्वयुद्ध से बचने के लिए सबसे ज्यादा प्रभावकारी लेखों में से एक माना जाता है।
ऐनी फ्रेंक को उनकी डायरी उनके जन्मदिन पर उपहार के रूप में मिली थी और वह उसमें अक्सर लिखती थीं।
Anne Frenk की निजी पत्रिका 'द डायरी ऑफ अ यंग वुमन' पहली बार 1947 में सामने आई थी।
ऐनी फ्रेंक की 'द डायरी ऑफ अ यंग वुमन' की पूरे दुनिया भर में लगभग 30 मिलियन कॉपिया खरीदी जा चुकी है।
ऐनी फ्रेंक के पत्रिका 'The dairy of a young women ' का लगभग 67 भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है।